Etv bihar news:-
Prince kr.Raj
मधेपुरा । पूर्णियां महेशखूट एनएच 107 मुख्य मार्ग पर मुरलीगंज में जाम की समस्या का समाधान नही हो रहा है। इस कारण आवागमन करने वाले लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान होते हैं। समस्या पर नपं प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक चुप्पी साधे हुए हैं। जाम की बढ़ती समस्या से आजिज होकर लोग सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग प्रशासन से करने लगे हैं। बता दें कि मुरलीगंज में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ने से स्थिति गंभीर बनती जा रही है। सुबह से लेकर शाम तक भारी व बड़े वाहनों का परिचालन होता हैं। इससे गली मुहल्ले व बाजारों में जाम लग जाता है। इतना ही नही बड़े बड़े व्यवसायी, गैस गोदाम और करीब दर्जनों ट्रांसपोर्ट मुख्य बाजार में ही संचालित हो रहा है। इस कारण माल लेकर बड़े बड़े ट्रोली वाहन व ओवर लोड ट्रक गली मुहल्ले होकर ही गुजरते हैं। ट्रैफिक पुलिस, नौ इंट्री, ऑटो व बस पड़ाव नहीं रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। लाखों रुपये राजस्व देने वाला नगर पंचायत मुरलीगंज असुविधाओं से घिरा हुआ है। जहां सरकार व राजनीतिक दल चैन की नींद सो रहे हैं। जाम की समस्याओं पर आलाधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन की ढुलमूल नीति का खामियाजा वाहन चालक से लेकर आमलोग तक भोगने को मजबूर हैं। मुरलीगंज होकर गुजरने वाली मुख्य मार्ग एनएच 107 पूर्णियां, मधेपुरा और सुपौल जाने के लिए लाईफ लाइन माना जाता हैं। यहां वाहन पार्किंग, बस-ऑटो पड़ाव की कोई व्यवस्था नही हैं। नतीजन बस चालकों को मुख्य मार्ग पर ही वाहन खड़ा कर पैसेंजर उतारना व चढ़ाना पड़ता है। इस कारण मुरलीगंज बाजार जाम की समस्या से जूझता रहता है। प्रत्येक दिन यहां की मुख्य सड़क के अलावे गली-मुहल्लों की सड़के तीन-चार घंटे तक जाम लगी रहती है। इन जगहों पर लगता हैं जाम
No comments:
Post a Comment