Etv bihar news:-
Prince kr.Raj
कर्णपुर पंचायत के ग्रामीणों में इलाके में शराब के धड़ल्ले से हो रहे कारोबार की शिकायत डीएम से की है। चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर से दिए आवेदन में कहा है कि पूरब संथाल टोला और सोनक संथाल टोला सहित कई जगह शराब का कारोबार खुलेआम हो रहा है।उत्पाद विभाग और पुलिस कभी-कबार छापेमारी करती है। कुछ लोगों पर कार्रवाई भी होती है लेकिन जिस तरह शराब का कारोबार हो रहा है, उससे पता चलता है कि यह कार्रवाई सिर्फ दिखाने के लिए होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिनके पास कल तक एक धूर जमीन नहीं थी वह शराब का कारोबार कर करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। ग्रामीणों ने सोनक जाने वाली सड़क में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत भी की है। ग्रामीण सुभाष चंद्र पाठक, कृष्णवल्लभ झा, जितेंद्र कुमार मिश्र, डीसी मिश्रा, ज्ञानेंद्र पाठक, सुमन झा आदि ने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment