Etv bihar news:-
Prince kr.Raj
सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में राशन कार्ड से वंचित लोगो का राशन कार्ड बनाने को लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित किया गया है। बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने पंचायतवार रोस्टर तैयार किया है। जिसमें सोमवार को ईटहरी पंचायत, मंगलवार को सरबेला पंचायत, बुधवार को घोड़दौर पंचायत, गुरुवार को सहुरिया पंचायत, शुक्रवार को रसलपुर एवं महारस पंचायत तथा शनिवार को जमालनगर पंचायत का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें राशन कार्ड से वंचित लाभुक उक्त समय पर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच अपना आवेदन कर सकते हैं, ताकि नये राशन कार्ड बनाया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment