Etv bihar news:-
Prince kr.Raj
सोनबरसा राज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव साइफन पुल के समीप एक बाईक पर सवार तीन अपराधी ने सोमवार सुबह करीब 9.45 बजे एक युवक से चालीस हजार रूपए लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह महुआ बाज़ार अपने बहन के यहां से 40000 हजार रूपया ले कर पामा अपने घर जा रहा था। रास्ते में बड़गांव सायफन पुल के समीप एक काले रंग का पल्सर बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हाथियार का भय दिखाकर रोक लिया और बैग में रखा रूपया और एक मोबाइल सेट छीन कर भाग गया। इस बाबत में बसनही थाना अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया की आवेदन मिला है पुलिस छानवीन में जुटी गई है जल्द अपराधी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment