भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की पारी जारी है। केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। भारत ने दो विकेट गंवाकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टॉम करन ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए।
02:08 PM: 8.4 ओवर में सैम करन की गेंद पर रोहित शर्मा ने थमाया आदिल राशिद को कैच। रोहित 25 गेंदों में 25 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
02:05 PM: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1, विराट कोहली 6 और रोहित शर्मा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। टोप्ले के इस ओवर में रोहित ने तीन चौके समेत 12 रन बटोरे।
01:56 PM: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1, रोहित शर्मा 12 और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। टोप्ले ने अपने तीसरे ओवर में 5 रन दिए।
01:49 PM: भारत की टीम को लगा पहला झटका। 3.5 ओवर में टोप्ले की गेंद पर शिखर धवन ने थमाया बेन स्टोक्स को कैच। धवन 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन। नए बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं।
01:38 PM: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0, शिखर धवन 4 और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। रीस टोप्ले ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।
01:30 PM: भारत की पारी की शुरुआत करने के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है। इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर सैम करन फेंक रहे हैं।
भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले।
No comments:
Post a Comment