Etv bihar news:-
prince kr.Rajटीपी कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग में मंगलवार को नयी भारतीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. केपी यादव ने किया। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में नयी शिक्षा नीति आवश्यक है। नयी शिक्षा नीति से युवाओं में कौशल विकास की भरपुर संभावनाएं होंगी। उन्होंने कहा कि शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास होगा। प्राचार्य डॉ. केपी यादव ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक अपटूडेट जानकारी छात्रों को देने में अपनी भूमिका निभाएं। शिक्षकों ने नयी शिक्षा नीति को नयी तकनीकी जमाने के लिए आवश्यक बताया। मैकाले शिक्षा पद्धति ने हमारी संस्कृति को कमजोर करने का काम किया है। जरूरत है अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने की। इसके लिए नयी शिक्षा नीति कारगर सिद्ध होगा। मौके पर डॉ. जावेद अहमद, ललन कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, बिनीत राज, गोविंद कुमार, डॉ. आशुतोष झा, नदीम अहमद, कुंजनलाल पटेल, अमित, विवेकानंद, सुप्रिता कुमारी, रानी, आशीष कुमार, विकास आनंद, मनीष कुमार, सुभाष कुमार, अशोक कुमार व अन्य ने भी अपनी बातें कही।
No comments:
Post a Comment