Etv bihar news:-
मधेपुरा। होली में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाते कोई पकड़े गए तो उनपर कड़ी कानूनी करवाई की जायेगी। होली को लेकर थाना परिसर में आयोजित शांति की बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष ने यह बात कही। शनिवार को थाना परिसर में बीडीओ राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बीडीओ ने कहा की कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए होली त्योहार में शारीरिक दूरी का पालन कर सादगी पूर्वक मनाएं। क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा आज भी कोई भी त्योहार,कार्यक्रम या काम धंधा सभी में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व मास्क पहन कर करने का गाईडलाइन जारी किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने कहा कि होली में शराब बेचने या शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं हुड़दंग मचाने वालों पर भी प्रशासन की पैनी निगाहें रहेगी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों व शांति समिति सदस्यों से कहा की होली पर्व को लेकर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी की जाएगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप अविलंब थाना को सूचित करे। ताकि होली में हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके। वहीं होली को लेकर किसी भी तरह कोई सामूहिक आयोजन पर रोक है। बैठक में मुखिया पप्पू यादव, मोहन मिश्र, मंजूर आलम, इश्तियाक आलम, मुन्ना यादव, सरोज सिंह, जयकांत कुमार, राजीव कुमार बबलू, अशोक साह, उप प्रमुख कृष्णा यादव, अर्जुन मंडल, जयप्रकाश साह, रामदेव मंडल, पिंटू यादव, भीम सेन आदि मौजूद रहे।f
No comments:
Post a Comment