Etv bihar news:-
prince kr.Raj
हड़ताल:जुलूस निकालकर डीएम को सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन
सहरसा12 घंटे पहले
स्टेडियम परिसर में प्रदर्शन करते कार्यपालक सहायक। -
स्टेडियम परिसर में प्रदर्शन करते कार्यपालक सहायक।
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल तीसरे दिन जारी
कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी स्टेडियम परिसर में जारी रहा। हड़ताली कर्मियों ने अपने भविष्य के खतरे को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के द्वारा सभी कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्रॉन में समाहित करने के षड्यंत्र के विरुद्ध सहायकों ने कला भवन से जुलूस निकाल प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी कौशल कुमार को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर बैठे रहने से जिले के सभी ग्राम पंचायत सरकार भवन, प्रखंड, अंचल एवं जिले के विभिन्न विभाग में कार्य ठप पर गया है। धरना में मौजूद मुख्य अतिथि महासंघ गोपगुट राज्य सलाहकार शरद कुमार व माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यपालक सहायकों के हड़ताल के सभी जायज मांगों का वे पुरजोर समर्थन करते है।
चौधरी कमेटी की अनुशंसा को लागू नहीं कर सरकार वादाखिलाफी कर रही है। संविदा कर्मियों को निजीकरण की ओर धकेलने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सरकार के इस कर्मचारी विरोधी नीतियों का राज्य के कर्मचारी, शिक्षक एकता बद्ध होकर मुंहतोड़ जवाब देगी।
धरना-प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के कर्मी रहे मौैजूद
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष प्रतीक कर्ण, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, राहुल कुमार, रूपेश कुमार, विजय भूषण, सुंदरम, लवली भारती,पिन्टू, ममता, मुस्कान,अमरेश, रौशन, मो इमामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद मनाजिर आलम, रूपा कुमारी, डोली कुमारी, , आयुष कुमार, मो असलम, अमित कुमार झा, मुकेश कुमार, रवि प्रकाश ने भी अपने विचार रखे। धरना में विनीत कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, कल्याण कुमार सहित सभी विभागों के सैकड़ों कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment