MADHEPURA NEWS:नाजुक समय में श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन रक्त देकर बचायी जान।
नाजुक समय में श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन रक्त देकर बचायी जान।
मधेपुरा से रामानंद कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा: श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन ने एक बार फिर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। मिशन के रक्त प्रबंधक तत्परता से महिला की जान बचाने के लिए आगें आ कर रक्त मुहैया कराया । आपकों बता दें कि खुन की कमी से जूझ रहे बेरबन्ना सिहेंश्वर निवासी रुपम कुमारी जिसका हीमोग्लोबिन मात्र 3% था। जो सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती है, जिसे B+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। हीमोग्लोबिन कम रहने के कारण डॉक्टर इलाज करने लिए तैयार नहीं हो रहे थे । पीड़ित परिवार से अथक प्रयास के बाद भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, उक्त ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। तब उनके परिवार द्वारा मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव से मदद की अपील की सागर यादव पूरी जानकारी लेने के बाद रक्त दाता की तलाश शुरू कर दी।तलाश के दौरान एक हरदी सुपौल निवासी रक्त के दानवीर सुमित कुमार ने रक्तदान के लिए अपनी सहमति दे दी और ब्लड बैंक मधेपुरा पहुंचकर रक्तदान कर गौरवान्वित होने का संदेश दिया ।
आज का रक्तदान मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव के निगरानी में हुआ। पीड़ित परिवार को एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराते हुए मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि मिशन सदैव रक्त उपलब्ध कराने में तत्पर रहता है ।मिशन स्थापना के पुनीत काल से ही जरुरत मंदो को रक्त उपलब्ध करा रहा है, और आगें भी जरूरतमंदों को मदद ले लिए दृढ़ संकल्पित है ।
No comments