मधेपुरा:जन्मदिवस सरस्वती सेवा सदन रामपट्टी मे वृक्षारोपण करके मनाया, जिला भर में हो रही चर्चा
जन्मदिवस सरस्वती सेवा सदन रामपट्टी मे वृक्षारोपण करके मनाया, जिला भर में हो रही चर्चा
मधेपुरा से रामानंद कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के पर्यावरण संरक्षण के तहत मिशन के कोसी प्रमंडलीय प्रबंधक गौरव कुमार झा जी अपनी भतीजी आस्था कुमारी पिता सोनू झा जी रामपट्टी निवासी तृतीय जन्मदिवस सरस्वती सेवा सदन रामपट्टी मे वृक्षारोपण करके मनाया । पौधारोपण श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार के संरक्षक अरविंद प्राणशुखका जी , संस्थापक भास्कर कुमार निखिल जी ,पर्यावरण प्रभारी मनीष आनंद जी, सत्यम कुमार जी, गौरव कुमार झा जी ,मनीष कुमार जी के उपस्थिति में हुआ।
आस्था के जन्मदिवस पर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार की ओर से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ देने वालो का लगा रहा ताता।
No comments