मधेपुरा:किसान के ऊपर दिल्ली बॉर्डर पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
मधेपुरा/ मधेपुरा भूपेंद्र चौक (कॉलेज चौक )पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में किसान के ऊपर दिल्ली बॉर्डर पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया ।
मौके पर मौजूद संगठन के रास्ट्रीय महासचिव व युवा नेता ई० मुरारी ने कहा कि दिल्ली जा रहे किसान भाइयों के ऊपर हो रहे लाठीचार्ज-वाटर कैनन -आशु गैस के गोला दागना ये दर्शा रहा है कि अपने देश में हक़ मानना गुनाह है अगर गुनाह है तो हम छात्र युवा बेरोजगार किसान ये गुनाह बार-बार करेंगे और किसान के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमलोग अब चुप नही बैठेंगे ।जब तक दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हमारे देश की वीर किसानों की जायज मांग को सरकार पूरा नही करती है तब तक आंदोलन ओर लगातार इस किसान विरोधी-छात्र विरोधी-बेरोजगार विरोधी सरकार के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन अब सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी ओर इस दमनकारी सरकार से अपना हक लेकर ही दम लेगी।।
मौके पर:- विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार,पुष्पक कुमार, रवि यदुवंशी, ओम यदुवंशी, राजा कुमार,राहुल कुमार, मो० सारिक आलम, समीर शेख, दिलखुश कुमार, पंकज कुमार, बिपिन निरालाअमलपतिनाथ ,विकाश कुमार, विधुत कुमार गुड्डू अंसारी आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे ।।
No comments