BIHAR/बिहार में अब ऐसे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए पूरी प्रक्रिया

न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग ड्राइविंग लाइसेंस लेना चाहते हैं। लेकिन अब आने वाले समय में ड्राइविंग लाइसेंस लेना आसान नहीं होगा। क्यों की बिहार परिवहन विभाग ने इसमें कई तरह के बदलाव किये हैं। जिसके बारे में सभी व्यक्ति को जानना ज़रूरी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। अगर आप इस टेस्ट में पास होते हैं तभी आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा वरना ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा।
आपको बता दें की वर्तमान समय में ड्राइविंग कुशलता की जांच के लिए लाइसेंस जारी करने से पूर्व ड्राइविंग टेस्टिंग की प्रक्रिया मैनुअली है।
लेकिन परिवहन विभाग अब से ऑटोमेटिक करने वाली हैं। इसके तहत ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर अभ्यर्थियों को वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, पथ परिवर्तन, लेन ड्राइविंग, स्टाॅप लाइन, एस गठन, सामानांतर पार्किंग, स्थायी पार्किंग, रिवर्स, पथ परिवर्तन, ट्रैफिक लाइट आदि यातायात नियमों का अनुसरण करना होगा। अगर आप इन सभी चीजों में पास होंगे तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा।
No comments